एशिया कप: India VS Pakistan यहां जानिए मैच का पूरा हाल
भारत की ओर से पकिस्तान को पहला झटका यजुवेंद्र चहल ने दिया. चहल ने सातवें ओवर की अंतिम गेंद में इमाम उल हक को LBW किया. इमाम मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए.
युएई: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच जारी है. रविवार को हो रहे मुकाबले में पकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत की ओर से पकिस्तान को पहला झटका यजुवेंद्र चहल ने दिया. चहल ने सातवें ओवर की अंतिम गेंद में इमाम उल हक को LBW किया. इमाम मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए. पन्द्रहवें ओवर में भारत ने पाकितान को दूसरा झटका दिया. फखर जमान को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया. फखर 31 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान को तीसरा झटका बाबर आजम के आउट होने से लगा. बाबर को रवींद्र जडेजा ने युजवेंद्र चहल के थ्रो पर रन आउट किया.
तीसरे विकेट के बाद शोएब मलिक और सरफराज ने लंबी पारी खेली. शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. सरफराज अहमद को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया. सरफराज 44 रन बनाकर आउट हुए.
आसिफ अली ने अर्धशतक पूरा कर चुके शोएब मलिक का साथ देते हुए 38 रन की साझेदारी की. मलिक बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को अपना कैच थमा बैठे. मलिक ने 90 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 78 रन की पारी खेली.
मलिक के बाद आसिफ भी कुछ देर में चलते बने. आसिफ ने इस पारी में असिफ 30 रन बनाए. स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आसिफ को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान का छठा विकेट झटका.
आखरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शादाब खान को बोल्ड किया. पकिस्तान ने 50 ओवर में 237 रन बनाए और भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
भारतीय टीम उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे।
पाकिस्तान टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और शाहिन अफरीदी.