INDC vs PAK WCL 2025 Match Cancelled: शिखर धवन सहित कई दिग्गजों ने जताई नाराजगी, आयोजकों ने माफी मांगते हुए रद्द किया भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आखिरकार रद्द कर दिया गया है. यह मैच 20 जुलाई( रविवार) को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना था, लेकिन भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा विरोध और बहिष्कार के बाद आयोजकों को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.
India Champions vs Pakistan Champions Match Called Off: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आखिरकार रद्द कर दिया गया है. यह मैच 20 जुलाई( रविवार) को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना था, लेकिन भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा विरोध और बहिष्कार के बाद आयोजकों को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रद्द हो गया है, लेकिन भारत चैंपियंस की बाकी मुकाबले तय समय पर होंगे. भारत का अगला मुकाबला 22 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ नॉर्थहैम्पटन में होगा. भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच से हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने लिया अपना नाम वापस? मैच हो सकता हैं रद्द
सबसे पहले शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने लिखा, "यह स्पष्ट रूप से दोहराना है कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान टीम के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलूंगा. वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों और भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए मैंने यह निर्णय सोच-समझकर लिया है."
देखें पोस्ट
आयोजकों ने मांगी माफी
रविवार सुबह आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ दर्शकों के लिए कुछ खुशनुमा लम्हे देना था, लेकिन हो सकता है कि हमने कुछ भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो. भारतीय दिग्गजों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का निर्णय लिया है." आयोजकों ने यह भी कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत में पाकिस्तान हॉकी टीम के दौरे और वॉलीबॉल मैच को देखते हुए यह सोचा था कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल बनाया जा सकता है. परंतु, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की नाराजगी और ब्रांड पार्टनर्स की चिंताओं को देखते हुए मैच रद्द करना बेहतर समझा.
शिखर धवन के साथ-साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इन सभी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अपना विरोध दर्ज कराया और WCL आयोजकों को अपने फैसले से अवगत कराया. वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस 25 जुलाई को लीसेस्टर में अपना अगला मुकाबला खेलेगी. मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था.