LSG vs GT, IPL 2024 26th Match Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

LSG vs GT, IPL 2024 26th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये सीजन अबतक अच्छा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अबतक खेले 4 में 3 मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, ऋषभ पंत के बतौर कप्तान वापसी के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स अबतक लय नहीं पकड़ पाई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 में से महज एक मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम आखिरी पायदान पर है. LSG vs GT, IPL 2024 26th Match, Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो पर एक नजर

बता दें कि इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स काफी संतुलित नजर आ रही है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर बैठी है. लखनऊ सुपर जायंट्स को मयंक यादव के रूप में अच्छा तेज गेंदबाज मिला है, जिसने इस सीजन में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा रखी है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत 3000 रन पूरे करने से नौ रन दूर हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 1500 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल को 1500 रन पूरे करने के लिए 29 रनों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में 50 कैच तक पहुंचने के लिए 4 कैच की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 300 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच और छक्कों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर मिशेल मार्श को 200 छक्के तक पहुंचने के लिए 5 छक्कों की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर ललित यादव को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर दीपक हुडा को 100 कैच के आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार कैच की दरकार है.