LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच हार चुकी है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराकर आ रही है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी.
LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला मैच हार चुकी है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसी के घर में हराकर आ रही है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स आज अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. निकोलस पूरन लखनऊ टीम के तरफ से काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे की शानदार फार्म जारी है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस टीम को 20 रन से मात देकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और मथिषा पथिराना ने इस मैच में अहम योगदान दिया है. इनके साथ-साथ एमएस धोनी ने भी 4 गेंद में 20 रन की पारी खेली है. चेन्नई सुपर किंग्स के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रवि बिश्नोई: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई इस मैदान पर अभी तक 12 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रवि बिश्नोई विकेट निकाल सकते हैं.
रुतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने तीन मैच में 158 रन भी बनाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, मयंक यादव.