Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 1st Test Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2020 के पहले टेस्ट मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार यानि आज से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेल जाएगा. इस मैदान में टीम इंडिया ने अबतक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार यानि आज से वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेल जाएगा. इस मैदान में टीम इंडिया ने अबतक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में अबतक 63 टेस्ट मैच खेली है. जिसमें 19 में जीत और 20 में हार मिली है, वहीं 24 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. आप India vs New Zealand के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में है. इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार तड़के सुबह चार बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 3.30 बजे आएंगे. बात करें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बारे में तो टीम ने इस दौरे की शुरुआत में न्यूजीलैंड को T20 में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी लेकिन कीवी टीम ने वनडे में वापसी करते हुए सीरीज 3-0 से जीती थी. अब दोनों टीमें खेल के लंबे प्रारूप में नई चुनौतियों के साथ उतरेंगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता उसकी सलामी जोड़ी है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. पृथ्वी शॉ और शभुमन गिल के तौर पर दो विकल्प हैं. इन दोनों में से शॉ का न्यूजीलैंड में पदार्पण तय माना जा रहा है. शॉ नियमित सलामी बल्लेबाज हैं और भारत के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं. मयंक और शॉ को वनडे में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन दोनों असफल रहे थे. अभ्यास मैच में हालांकि दोनों ने अच्छा किया था जिससे इन दोनों का सलामी जोड़ी के तौर पर उतरना तय सा लग रहा है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match 2020: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम को लगा पड़ा झटका, बेसिन रिजर्व मैदान में नहीं उतरेंगे नील वैगनर

भारत का मध्य क्रम कप्तान विराट कोहली, अंजिक्य राहणे, चेतेश्वर पुजारा से सजा है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसके जिम्मे आती है यह भी देखना होगा. ऋषभ पंत सीमित ओवरों में साइडलाइन कर दिए हैं और टेस्ट में रिद्धिमान साहा उन्हें चुनौती दे रहे हैं. कोहली, जहां तक संभव है साहा के साथ ही जाना चाहेंगे. गेंदबाजी में टीम एक स्पिनर से ज्यादा के साथ नहीं जा सकती और अगर ऐसा होता है तो रवींद्र जडेजा का पलड़ा रविचंद्रन अश्विन पर भारी लग रहा है क्योंकि जडेजा अपनी बल्लेबाजी से निचले क्रम में रन कर सकते हैं.

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी का खेलना लगभग पक्का है. ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगी थी और वह ठीक होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य राहणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ट्रेंट बाउल्ट, कोलीन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डार्ली मिशेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग.

Share Now

\