Live Cricket Streaming and Score India vs Bangladesh 2nd T20I Match: भारत बनाम बांग्लादेश 2019 के दूसरे T20 मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार यानि आज शाम सात बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में इस सीरीज की अगुवाई कर रहे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा मैदान में उतरते ही T20 फॉर्मेट में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएगे.

महमुदुल्लाह और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 2nd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार यानि आज शाम सात बजे से राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में इस सीरीज की अगुवाई कर रहे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में उतरते ही T20 फॉर्मेट में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएगे. बता दें कि दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और महमूदुल्लाह (Mahmudullah) टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे. आप India vs Bangladesh के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारत को सात विकेट से करारी मात देते हुए मेजबान टीम के खिलाफ अपनी पहली T20 सफलता प्राप्त की थी. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में फ्लॉप रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ही मैदान में कुछ देर टिकने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20I 2019: मुश्फीकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सौम्य सरकार और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी की. सौम्य सरकार ने जहां 35 गेदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली, वहीं मुश्फीकुर रहीम ने 43 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारत के लिए इस मुकाबले में गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. पहले T20 मुकाबले में तेज गेंदबाज दीपक चाहर, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. वहीं क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे को कोई सफलता नहीं मिली.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर.

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमटी, मार्को जानसन ने चटकाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का मिला लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\