Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 2nd Test Match, Day 5: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के दूसरे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार की तरफ धकेल दिया है.

सस्ते में निपटे केएल राहुल (Photo: Getty Images)

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार की तरफ धकेल दिया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 287 रनों के लक्ष्य के सामने भारत ने चौथे दिन का अंत होने तक अपने पांच विकेट महज 112 रनों पर ही गंवा दिए हैं. भारत को मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए अभी भी 175 रन और बनाने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेट की दरकार है. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 132 रनों के साथ की थी. टीम खाते में 111 रन और जोड़कर पवेलियन लौट ली. उसे जल्दी समेटने में छह विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह दो दिन रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन उसकी सलामी जोड़ी एक बार फिर विफल रही. मिशेल स्टार्क ने पारी की चौथी गेंद पर ही लोकेश राहुल 0 को बोल्ड कर दिया.

यह भी पढ़ें- मैदान पर फिर भिड़े कप्तान विराट कोहली और टिम पेन, स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा 13 गेंद में 4 रन के कुल स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों धरे गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर टीम को बचाने की जिम्मेदारी आन पड़ी थी, लेकिन नाथन लॉयन की गेंद पर वह 17 के निजी स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए. यह मेजबान टीम के लिए बड़ा विकेट था. यहां से उसके आत्मविश्वास में बेहद इजाफा हुआ. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 8.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय विकेट पर थे, लेकिन लॉयन ने उन्हें खूबसूरती से बोल्ड कर भारत का स्कोर 55 रनों पर चार विकेट कर दिया. अब क्रिज पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी थे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए थे. हेजलवुड ने रहाणे को 30 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत की मैच जीतने की उम्मीद लगभग समाप्त कर दीं. हनुमा विहारी 58 गेंदों पर चार चौके मार 24 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 19 गेंदों पर नौ रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

\