लेफ्टिनेंट कर्नल बने धोनी ने बेंगलुरु में शुरू की आर्मी ट्रेनिंग, कश्‍मीर में मिली पोस्टिंग, गार्ड और पेट्रोलिंग की संभालेंगे ड्यूटी

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सेना ने बेंगलुरु स्थित सेना के मुख्यालय में अपनी पैराशूट रेजिमेंट के साथ अगले दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक सैनिकों के साथ रहेंगे.

एमएस धोनी (Photo Credit-PTI)

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सेना ने बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित सेना के मुख्यालय में अपनी पैराशूट रेजिमेंट के साथ अगले दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक सैनिकों के साथ रहेंगे. इस दौरान वह 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ रहेंगे. ये यूनिट कश्मीर (Kashmir) में तैनात है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है. धोनी इस दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करेंगे. धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक सौंपी गई थी. तब से केवल एक बार उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था.

बता दें कि 38 वर्षीय धोनी ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह दो महीने किसी भी तरह के क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहेंगे. धोनी ने साफ किया था कि वे सैनिकों के साथ अपना समय बिताएंगे. धोनी वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

सूत्रों के अनुसार आईएएनएस को दी गई जानकारी में इस बात की प्लानिंग काफी दिनों से चल रही थी. जैसा की सभी जानते है कि महेंद्र सिंह धोनी को देश की सेना से काफी लगाव है जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से आराम लेने और अपनी बटालियन के साथ दो माह की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया.

गौरतलब है कि धोनी को उनकी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि से 2011 में नवाजा जा चुका है. उस समय धोनी के साथ अभिनव बिंद्रा और दीपक राव भी शामिल थे. साल 2015 में धोनी ने आगरा स्थित आर्मी ट्रेनिगं सेंटर में एयरक्राफ्ट से पैराशूट द्वारा 5 बार छलांग लगाकर पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी पूरी की थी.

साल 2017 में धोनी जम्मू-कश्मीर के बारामूला गए थे, जहां उन्होंने आर्मी की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था. धोनी इस मैच को आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर ही देखने पहुंचे थे.

Share Now

\