KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: अबू धाबी में Chris Gayle की तूफानी पारी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 186 रन का लक्ष्य

अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 50वें मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने 63 गेंद में 99 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

क्रिस गेल (Photo Credits: File Image)

KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 50वें मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 63 गेंद में 99 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. गेल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके और आठ छक्के लगाए.

इससे पहले पंजाब के लिए आज पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मंदीप सिंह ने की. दोनों खिलाड़ियों ने पहली पांच गेंद में एक रन ही बनाए थे कि इस ओवर की आखिरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर की शानदार बाउंसर पर मंदीप सिंह बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे. मंदीप का कैच बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सामने की तरफ ड्राइव लगाते हुए शानदार तरीके से लपका. मंदीप आज के मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें- IPL: यह रही आईपीएल इतिहास में Hat Trick लेने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46, निकोलस पूरन ने 10 गेंद में तीन छक्के की मदद से 22, ग्लेन मैक्सवेल ने छह गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद छह और दीपक हुड्डा ने एक गेंद में एक रन की नाबाद पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज बेन स्टोक्स ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. स्टोक्स ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया. स्टोक्स के अलावा टीम के लिए जोफ्रा आर्चर ने भी दो विकेट चटकाया. उन्होंने पंजाब के सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह और क्रिस गेल को आउट किया.

Share Now

\