ये हैं क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 4 महान विकेटकीपर खिलाड़ी, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है. इस खेल की साख को बढ़ाने में कई दिग्गज खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है. क्रिकेट के मैदान में समय-समय पर एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल की गरिमा को और उपर उठाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 21 फरवरी: क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' कहा जाता है. इस खेल की साख को बढ़ाने में कई दिग्गज खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान है. क्रिकेट के मैदान में समय-समय पर एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल की गरिमा को और उपर उठाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व के ऐसे चार विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर इस खेल की महत्ता को और उपर उठाया है. उनके नाम इस प्रकार हैं-

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara):

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी कुमार संगाकारा का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. संगाकारा की गिनती क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में की जाती है. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 134 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 233 पारियों में 57.4 की एवरेज से 12400 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 38 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 404 वनडे मैच खेलते हुए 380 पारियों में 42.0 की एवरेज से 14234 रन और 56 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 53 पारियों में 31.4 की एवरेज से 1382 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: क्रिकेट के महाकुम्भ में खिलाडियों नीलामी में कल क्या-क्या हुआ, यहां पढ़े सभी बड़ी बातें

बता दें कि कुमार संगाकारा ने अपने क्रिकेट करियर के 594 मुकाबलों की 499 पारियों में विकेटकीपिंग करते हुए 678 शिकार किए हैं. इनमें 539 कैच और 139 स्टंपिंग शामिल हैं. संगाकारा साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले श्रीलंकाई टीम के अहम सदस्य थे.

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist):

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का नाम दूसरे स्थान पर आता है. गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 137 पारियों में 47.6 की एवरेज से 5570 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के अलावा 287 वनडे मैच खेलते हुए 279 पारियों में 9619 और 13 T20 मैच खेलते हुए 13 पारियों में 272 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 905 शिकार किए हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, बल्लेबाज Babu Nalawade की हार्ट अटैक से हुई पिच पर मौत

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni):

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 90 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 350 मैच खेलते हुए 297 पारियों में 10773 और 98 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 85 पारियों में 1617 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेटकीपर के तौर पर 829 शिकार किए हैं. इसमें 634 कैच और 195 स्टम्पिंग शामिल हैं.

मार्क बाउचर (Mark Boucher):

पूर्व अफ्रीकी महान विकेटकीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है. उन्होंने अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 206 पारियों में 30.3 की एवरेज से 5515 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम एक लिए 295 वनडे मैच खेलते हुए 221 पारियों में 28.6 की एवरेज से 4686 रन बनाए हैं. मार्क बाउचर ने T20 क्रिकेट में 25 मैच खेलते हुए 21 पारियों में 268 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे कुल 998 शिकार किए हैं. इसमें 952 कैच और 46 स्टंपिंग शामिल है.

Share Now

\