क्रिकेट मैच (Cricket match) में जितना योगदान गेंदबाज का होता है उतना ही बल्लेबाजों का भी होता है. वहीं आईसीसी (ICC) ने टॉप टेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. वहीं जारी की गई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने 13 मैचों में 1675 रन बनाये और 5 शतक के साथ पहले नंबर पर बने हैं.
बता दें कि दुसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट है. जिन्होंने 17 मैचों में 1550 रन साथ ही 3 शतक भी जड़े हैं. वहीं तीसरे स्थान में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ रहे. उन्होंने 13 मैचों में 1341 रन और 4 शतक लगाये. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स चौथी स्थान पर है उन्होंने 14 मैचों में 1220 रन मरे साथ ही 4 शतक भी लगे. वहीं पांचवें स्थान पर है भारत के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे जिसने 14 मैचों में 984 रन लगाये साथ ही 3 शतक जड़े. यह भी पढ़ें-ICC World Test Championship 2019-21: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
छह स्थिति पर 963 रन और 1 शतक के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर है. सातवें स्थान पर 948 रन और 3 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर है. वहीं आठवे स्थान पर पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम है. जिन्होंने 10 मैच में 932 रन 4 शतक बनाये है. इसके साथ ही नौवें स्थान पर 857 रन और 3 शतक के साथ भारत के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल हैं. वहीं दसवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर है जिन्होंने 11 मैचों में 848 रन और 2 शतक जड़े हैं.