KKR vs RR 54th IPL Match 2020: कोलकाता नाईट राइडर्स की उम्मीदें बरकार, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से हुआ बाहर
दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से मात देते हुए अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. कोलकाता की टीम इस जीत के साथ ही अब 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
KKR vs RR 54th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 रन से मात देते हुए अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. कोलकाता की टीम इस जीत के साथ ही अब 14 (-0.214) अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सफर आईपीएल 2020 (IPL 2020) में पूरी तरह से समाप्त हो चूका है.
बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने 22 गेंद में 35 रन की सर्वाधिक पारी खेली. बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया.
जोस बटलर के अलावा टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने दो गेंद में एक छक्का की मदद से छह, बेन स्टोक्स ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 18, कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार गेंद में एक चौका की मदद से चार, विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन ने चार गेंद में एक, रियान पराग ने सात गेंद में शून्य, राहुल तेवतिया ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 31, श्रेयस गोपाल ने 23 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 23, जोफ्रा आर्चर ने नौ गेंद में छह, कार्तिक त्यागी ने तीन गेंद में दो और वरुण एरॉन बिना खाता खोले नाबाद रहे.
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा और रियान पराग को अपना शिकार बनाया. कमिंस के अलावा टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने क्रमशः दो-दो और कमलेश नागरकोटी ने एक सफलता प्राप्त की.