Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, TATA IPL 2025 44th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 44वां मुकाबला आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match 1st Inning Scorecard: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 202 रनों का टारगेट, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने बल्ले से मचाई तबाही; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड
Match 44. Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings - No Result https://t.co/oVAArAaDRX #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम का आगाज रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 रन जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए. पंजाब किंग्स की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 83 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह के अलावा घातक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए.
दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को घातक आलराउंडर आंद्रे रसेल ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वैभव अरोरा के अलावा आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 202 रन बनाने थे. बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम महज एक ओवर ही खेल पाई. जिसके बाद बारिश आ गया और मैच को रद्द करना पड़ा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी: 201/4, 20 ओवर (प्रियांश आर्य 69 रन, प्रभसिमरन सिंह 83 रन, श्रेयस अय्यर नाबाद 25 रन, ग्लेन मैक्सवेल 7 रन, मार्को जानसन 3 रन और जोश इंग्लिस नाबाद रन.)
कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी: (वैभव अरोरा 2 विकेट, आंद्रे रसेल 1 विकेट और वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी: 7/0, 1 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज़ नाबाद 1 रन और सुनील नारायण नाबाद 4 रन.)













QuickLY