मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम ( Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां लखनऊ सुपर जायंट्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार वापसी की है.
प्लेऑफ के नजरिए से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहां जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह को अंतिम चार में पक्की कर लेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स जीत हासिल करने के बावजूद अन्य मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. DC vs CSK, IPL 2023 Match 67: देखें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड-टू-हेड आंकड़ें, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें दिल्ली-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स
अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया था. लखनऊ के लिए इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा 6 विकेट से मात दी थी. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में यह पहली भिड़ंत है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 2 बार आमना-सामना देखने को मिला है. इन दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी. हेड टू हेड आंकड़ों के हिसाब से लखनऊ सुपर जायंट्स का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
कब और कहां देखें मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.