Karachi Kings vs Lahore Qalandars Match Scorecard: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का छठा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जिसमें लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से कराची किंग्स पहले गेंदबाजी करेगी. लाहौर की टीम अब पिछले रेकॉर्ड को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहेगी. दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा दर्शकों के लिए खास रही है. यह भी पढ़ें: जानिए कैसे चुनें कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम
लाहौर कलंदर्स ने जीता टॉस
It's the El-Classico of Pakistan Super League 🔥.
Lahore Qalandars have won the toss and elected to batting first in this mega encounter.#KKvLQ | #HBLPSLX | #ApnaXHai | #Cricket | #GreenTeam | #OurGameOurPassion | #KhelKaJunoon | #PSL2025 pic.twitter.com/aVUjAsH8Ci
— Green Team (@GreenTeam1992) April 15, 2025
यहां देखें कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स के मैच का प्लेइंग इलेवन
कराची किंग्स: टिम सीफर्ट (डब्ल्यू), डेविड वार्नर (सी), जेम्स विंस, शान मसूद, अराफात मिन्हास, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, एडम मिल्ने, हसन अली, फवाद अली
It’s time! ⚔️
We’re bowling first against Lahore Qalandars - our playing XI is ready to roar once again 💙❤️#YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KKvLQ pic.twitter.com/FQWpnpmpVX
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 15, 2025
लाहौर कलंदर्स: फखर जमान, मोहम्मद नईम, अब्दुल्ला शफीक, डेरिल मिशेल, सिकंदर रजा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), रिशद हुसैन, जमान खान, हारिस रऊफ, आसिफ अफरीदी
यहां देखें कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स के मैच का स्कोरकार्ड
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में कराची किंग्स का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 13 बार जीत दर्ज की है, जबकि लाहौर कलंदर्स सिर्फ 6 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाए हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कोई भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है. यह आँकड़ा कराची की स्थिरता और अनुभव को दर्शाता है.











QuickLY