गौतम गंभीर, केविन पीटरसन और डैनी मॉरिसन ने चुना आईपीएल का बेस्ट बल्लेबाज
विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की हर गतिविधियां रुकी हुई है. इस बीच सभी खिलाड़ी अपने विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, इंग्लैंड के पूर्व मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाजों को चुना है.
नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की हर गतिविधियां रुकी हुई है. इस बीच सभी खिलाड़ी अपने विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), इंग्लैंड के पूर्व मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और मशहूर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) ने आईपीएल (IPL) के बेस्ट बल्लेबाजों को चुना है.
इन बल्लेबाजों को स्टार स्पोर्ट्स की एक्सपर्ट ज्यूरी ने चुना, जिसमें 20 पूर्व क्रिकेटर समेत 50 लोग शामिल थे. इसमें 10 सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट, 10 स्टैटीशियन और 10 एनालिस्ट शामिल थे. इन सभी सदस्यों ने चार बेस्ट खिलाड़ियों को चुना. जिसमें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner), वेस्टइंडीज के विस्फोट बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और क्रिकेट जगत में 360 डिग्री प्लेयर नाम से मशहुर अफ्रीकी बलेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- धोनी और रोहित आईपीएल के सर्वकालिक महान कप्तान चुने गये
इन चारों बल्लेबाजों में से केविन पीटरसन ने क्रिस गेल को आईपीएल का बेस्ट बल्लेबाज चुना है, जबकि गौतम गंभीर ने डेविड वार्नर और डैनी मॉरिसन ने एबी डीविलियर्स को चुना है. वहीं इन तीनों एक्सपर्ट ने रैना, रोहित शर्मा और धोनी का इस लिस्ट में नाम न देखकर हैरानी जताई है. तीनों एक्सपर्ट का कहना है कि रैना, रोहित शर्मा और धोनी आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाज हैं. इन्हें लिस्ट में शामिल नहीं करना चौकाने वाला है.