शर्मनाक रिकॉर्ड: टीम के दस बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए क्लीन बोल्ड, नाबाद बल्लेबाज भी नहीं खोल पाया खाता
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. जी हां इस खेल में जब खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाय आप पहले नहीं कह सकते हैं. एक ऐसी ही शर्मनाक रिकॉर्ड बुधवार को कसारागोड़ में खेले गए मल्लापुरम के पेरिनथलमन्ना स्टेडियम में घटी जब अंडर-19 गर्ल्स के इंटर-डिस्ट्रिक मैच में कसारागोड़ की पूरी टीम मात्र चार रन पर आल आउट हो गई.
क्रिकेट (Cricket) को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. जी हां इस खेल में जब खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाय आप पहले नहीं कह सकते हैं. एक ऐसी ही शर्मनाक रिकॉर्ड बुधवार को कसारागोड़ में खेले गए मल्लापुरम के पेरिनथलमन्ना स्टेडियम में घटी जब अंडर-19 गर्ल्स के इंटर-डिस्ट्रिक मैच में कसारागोड़ की पूरी टीम मात्र चार रन पर आल आउट हो गई.
जी हां सबसे हैरानी करने वाली बात यह रही कि इस मैच में मेजबान टीम की दस बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई, वहीं नाबाद बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाई. इस मैच में एक और खास रोचक बात यह रही की इस मैच में सभी आउट होने वाली बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुईं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं
बता दें कि कसारागोड़ की टीम बोर्ड पर चार रन जरूर जोडनें में जरुर कामयाब रही, लेकिन इसमें भी वायनाड की गेंदबाजों का योगदान रहा जिन्होंने चार अतिरिक्त रन दिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वायनाड की बल्लेबाजों ने जीत के लिए जरूरी पांच रनों का लक्ष्य महज एक ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.