IPL 2019: जोश बटलर के बाद अब जॉनी बेयरस्टो भी आईपीएल छोड़ लौट रहे हैं स्वदेश, वर्ल्ड कप है वजह
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से दमदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए स्वदेश लौटेंगे.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से दमदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए स्वदेश लौटेंगे. बेयरस्टो 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेंगे. वह रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम का हिस्सा होंगे.
कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बेयरस्टो ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम 23 अप्रैल को चेन्नई के विरुद्ध मैच खेलकर वापस लौटे जाएंगे, फिर हमारा विश्व कैम्प लगेगा. उसके बाद, हम पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो अभ्यास मैच खेलेंगे जिसमें हमारा सामना अफगानिस्तान एवं ऑस्ट्रेलिया से होगा."
यह भी पढ़ें- IPL 2019: जोस बटलर बनने वाले है पिता, लौटे स्वदेश, संजू सैमसन निभाएंगे विकेटकीपर की भूमिका
बेयरस्टो ने कहा, "विश्व कप से पहले हमें काफी क्रिकेट खलेनी है." इस सीजन में हैदराबाद के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आठ मैचों में 52.14 की औसत से कुल 365 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. बेयरस्टो ने कहा, "अब तक शीर्ष-5 बल्लेबाजों में शामिल होना अच्छा रहा. मुझे रन बनाकर और टीम में अपना योगदान देकर बहुत खुशी महसूस हो रही है."