England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: India vs England, Test Series 2025: जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका, यह खास रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम; इस मामले में स्टीव स्मिथ को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. एक दौर ऐसा भी था जब विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन का बैटल (Virat Kohli vs James Anderson) जमकर होता था. मगर आगामी सीरीज में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की भिड़ंत पर सबकी नजरें टिकी होंगी. जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे होंगे, वहीं जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी यूनिट की अगुआई कर रहे होंगे.
जसप्रीत बुमराह बनाम जो रूट: हेड टू हेड बैटल
अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह और जो रूट 24 टेस्ट मैचों में आमने-सामने आए हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह का पड़ला भारी रहा हैं. जो रूट ने अब तक जसप्रीत बुमराह की 559 गेंदों का सामना किया है, जिनमें जो रूट महज 286 रन बना पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का कुल औसत 50.80 का है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रूट का एवरेज घटकर सिर्फ 31.77 का रह जाता है. जसप्रीत बुमराह अब तक जो रूट को नौ बार अपना शिकार बना चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह और जो रूट की पहली बार टक्कर तब हुई जब साल 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था. उस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की 127 गेंदों का सामना करते हुए जो रूट ने केवल 44 रन बनाए और दो बार आउट भी हुए थे. वहीं, साल 2021 की सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को पूरिन तरह डॉमिनेट किया और उन्हें तीन पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
वहीं साल 2024 में हुई टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह ने जो रूट का विकेट 3 बार झटका था. केवल पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ही वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में जो रूट को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बार आउट किया है. पैट कमिंस ने जो रूट को 11 बार और जोश हेजलवुड ने जो रूट का विकेट 10 बार लिया है.












QuickLY