Japan vs Indonesia 1st T20 Tri-Series 2024: जापान ने रोमांचक मुकाबले में इंडोनेशिया को 4 रन से हराया, चार्ल्स हिंज़े बने जीत के हीरो
जापान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंडोनेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 25 सितम्बर को इनचान के योनहुई क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में जापान ने इंडोनेशिया को 4 रन से हराया.
Japan National Cricket Team vs Indonesia National Cricket Team 1st T20 2024 Scorecard: जापान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंडोनेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20आई त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 25 सितम्बर को इनचान के योनहुई क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में जापान ने इंडोनेशिया को 4 रन से हराया. जापान की ओर से सबाओरीश रविचंद्रन ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा चार्ल्स हिंज़े ने दो विकेट चटकाए. चार्ल्स हिंज़े बल्ले से भी 18 रन का योगदान दिया था. चार्ल्स हिंज़े को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंडोनेशिया की ओर से पद्माकर सुर्वे ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 36 रन बनाए. लेकिन अपनी टीम जीत नहीं दिला पाए. यह भी पढें: England vs Australia 3rd ODI 2024 Highlights: तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रनों से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा करियर का पहला शतक, देखें हाइलाइट्स
मैच की बात करें तो जापान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान ने 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। जापान की बल्लेबाजी इतनी खराब रही की कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. जापान की ओर से सबसे ज्यादा रन केंडल फ्लेमिंग ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए. इसके अलावा इब्राहिम ताकाहाशी ने 19 रन, रियो सकुरानो थॉमस ने 16 रन और चार्ल्स हिंज़े बल्ले ने 18 रन बनाए. वहीं इंडोनेशिया की ओर से मैक्सी कोडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कडेक गमंतिका ने दो विकेट, केतुत अर्तवान ने दो विकेट और कप्तान डैनिलसन हावो ने एक विकेट झटके.
105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंडोनेशिया की टीम 6 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाई. इंडोनेशिया की ओर से पद्माकर सुर्वे ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा गौरव तिवारी ने 13 और अहमद रामदोनी ने 11 रन बनाए. इंडोनेशिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. वहीं जापान की ओर से सबाओरीश रविचंद्रन ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा चार्ल्स हिंज़े ने दो विकेट, पीयूष कुंभारे ने एक विकेट और इब्राहिम ताकाहाशी ने एक विकेट झटके.