रोहित शर्मा के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Mumbai Indians के कप्तान, क्रिकेट के मैदान में रहा है इनका वर्चस्व
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत हो चूकी है. भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट के दीवाने लगभग पूरे विश्व में हैं. वहीं देश में आईपीएल को त्योहारों की नजरिए से देखा जाता है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें लगभग हर साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का बोलबाला रहता है.
नई दिल्ली, 17 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) की शुरुआत हो चूकी है. भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट के दीवाने लगभग पूरे विश्व में हैं. वहीं देश में आईपीएल को त्योहारों की नजरिए से देखा जाता है. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें लगभग हर साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का बोलबाला रहता है. मुंबई ने अबतक आईपीएल में सर्वाधिक पांच बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. मुंबई की इस सफलता में टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शर्मा के टीम से जानें के बाद अगर बात करें मुंबई के कौन से तीन खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya):
मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. पांड्या की मौजूदा उम्र 27 साल है और वह टीम के एक अहम सदस्य हैं. पांड्या को मैदान में अक्सर अहम मौकों पर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जाता है. ऐसे में अगर शर्मा के बाद पांड्या को एमआई का कैप्टन बनाया जाता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन 3 खिलाड़ियों पर टीम के मालिकों ने बहाया था जमकर पैसा, अब मैदान में हो रही है...
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):
मुंबई इंडियंस के 27 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में आता है. बुमराह ने एमआई के लिए अबतक 94 मैच खेलते हुए 94 पारियों में 23.8 की एवरेज से 111 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के पास मुंबई के लिए लंबे समय तक खेलने का अनुभव है और वह टीम के काफी अहम सदस्य है. ऐसे में अगर बुमराह को टीम का अगला कप्तान बनाया जाता है तो टीम के लिए वह काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan):
ईशान किशन ने बेहद कम समय में ही अपनी उपयोगी पारियों से मुंबई की टीम में एक अलग पहचान बनाई है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक होनहार खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें भविष्य में मुंबई की कमान मिलती है तो वह इसमें भी सफल साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL में अपनी कप्तानी का हुनर दिखा रहे ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ले सकते हैं टीम इंडिया की कमान
बात करें ईशान किशन के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 53 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 28.2 की एवरेज से 1240 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.7 का रहा है. आईपीएल में उनके नाम सात अर्धशतक दर्ज है.