IPL Auction 2023: कौन बनेगा मुंबई इंडियंस के लिए अगला कायरन पोलार्ड, आईपीएल ऑक्शन में इन धुरंधरों पर रहेगी निगाहें

IPL Auction 2023: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कल ऑक्शन होने वाला हैं. ऐसे में सबकी निगाहें मुंबई इंडियंस पर टिकी होंगी. मुंबई इंडियंस आईपीएल ऑक्शन में दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड का रिप्लेसमेंट की तलाश करेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा मुंबई किस पर अपना दांव लगाती है.

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (File Photo)

मुंबई: कल यानी 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए कोच्चि (Kochi) में प्लेयर्स का ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. खासतौर पर आईपीएल खिताब सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस ऑक्शन के लिए स्पेशल तैयारी कर ली है.

इस बार आईपीएल एकशन में मुंबई इंडियंस को अपनी टीम के लिए नया कायरन पोलार्ड तलाश करना है. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने कायरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद कायरन पोलार्ड से संन्यास ले लिया. कायरन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में किन दो खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस बड़ी बोली लगा सकती हैं. IPL Auction 2023 Live Streaming: कल होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर बेन स्टोक्स को इस बार मुंबई इंडियंस अपनी टीम में ले सकती हैं. कायरन पोलार्ड के जगह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे फिट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ही नजर आते हैं. पोलार्ड की तरह ही टीम के जरूरत के मुताबिक बेन स्टोक्स गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. ऐसे में बेन स्टोक्स पर मुंबई बड़ा दांव लगाकर उन्हें कायरन पोलार्ड का रिप्लेसमेंट बना सकती है.

कैमरून ग्रीन

बेन स्टोक्स के अलावा मुंबई इंडियंस ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के काफी प्रतिभाशाली युवा आलराउंडर हैं. वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कोहराम मचा सकते हैं. भारत दौरे पर कैमरून ग्रीन ने अपने बल्लेबाजी का जौहर भी दिखाया था कि वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए तूफानी अंदाज में खेल सकते हैं. ऐसे में ग्रीन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस बड़ी बोली लगा सकती है.

20.55 करोड़ रुपये का है पर्स

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले कुल मिलाकर 13 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है और अब ऑक्शन में वे पूरी तरह से एक नई टीम बनाने पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे. मुंबई इंडियंस के पास इस बार ऑक्शन में जाने के लिए 20.55 करोड़ रुपये बचे हैं. ऐसे में पर्स को देखते हुए मुंबई इंडियंस को बड़ी ही समझबूझ और सावधानी से खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Scorecard: वडोदरा में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने रखा 200 रनों का टारगेट, नट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Score Update: वडोदरा में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का 16वां टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\