IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी होने में कुछ दिन बचा, ये दिग्गज खिलाड़ी तोड़ सकते हैं ऑक्शन के रिकॉर्ड

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 23 दिसंबर को होगी. इस बार 87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इस ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स,सैम करन समते कई स्टार खिलाड़ियों पर कितनी बोलियां लग सकती हैं.

Photo Credits: Twitter

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार आईपीएल की नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करन, केन विलियमसन जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजीज इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी उन पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा सीएसके, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजीज बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए पैसा पानी तरह बहाएंगी. मौजूदा समय में बेन स्टोक्स बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भी बेन स्टोक्स नें अपनी टीम को 50 ओवर का वर्ल्ड कप जिताया था. बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं. इसलिए सभी फ्रेंचाइजीज की नजर उन पर होगी. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.

इन खिलाड़ियों पर भी बरसेगा पैसा

बेन स्टोक्स के अलावा आईपीएल 2023 ऑक्शन में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर सैम करन, सिकंदर रजा, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर मिनी ऑक्शन के दौरान पैसे की बारिश हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं और अकेले दम मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. कैमरन ग्रीन और सिकंदर रजा भले ही आईपीएल में नए हों लेकिन बीते कुछ सयम से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल ऑक्शन में इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक सकते हैं. सबकी निगाहें इन सातों खिलाड़ियों पर होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IPL 2025-2027: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उठाए बड़ा कदम, जानें क्या है अगले 3 सीजन का प्लान

West Indies vs Bangladesh 1st Test, Antigua Stats: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

\