IPL: एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए भारत आ चूके हैं. इसकी पुष्टि बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने एक ट्वीट में की. आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महामानव पहुंच चुका है. एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं.'

एबी डिविलियर्स (Photo Credits: Instagram/abdevilliers17 )

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए भारत आ चूके हैं. इसकी पुष्टि बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने एक ट्वीट में की. आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महामानव पहुंच चुका है. एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गए हैं.'

बता दें कि आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने अपने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का ऐलान किया है. डिविलियर्स की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा को रखा है. इसके अलावा मध्यक्रम में विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डीविलियर्स और एम एस धोनी को रखा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: जोश हेजलवुड की जगह ये 3 स्टार तेज गेंदबाज CSK की टीम में हो सकते हैं शामिल

धोनी टीम में कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा उनके टीम में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. इसमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है. उन्होंने प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर अफगानिस्तान के 22 वर्षीय होनहार खिलाड़ी राशिद खान को चुना है.

इसके अलावा उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है. इसमें भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और अफ्रीकी स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: 5 धुरंधर बल्लेबाज जो इस साल आईपीएल में तोड़ सकते है क्रिस गेल का Fastest Century का रिकॉर्ड

इस प्रकार है एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन:

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा.

Share Now

\