IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स इन दिग्गज खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, डेविड वॉर्नर की छुट्टी तय

Delhi Capitals (Photo: IPL)

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. IPL 2025: आगामी आईपीएल सीजन में इन टॉप खिलाड़ियों की होगी वापसी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मुकाबले खेले. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को सात में जीत मिली और सात बार पराजय झेलनी पड़ी. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई. इस सीजन ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान टीम में वापसी की थी, जो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई. अगले सीजन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स एक सुदृढ़ टीम जरूर बनाना चाहेगी. आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत: दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. आखिरकार इस सीजन में ऋषभ पंत की वापसी हुई और सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस सीजन में ऋषभ पंत ने 13 मैचों में 40.5 के अच्छे औसत से 446 रन बनाए. ऋषभ पंत की आईपीएल मार्केट में मांग काफी ज्यादा है. ऋषभ पंत अभी एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये लेते हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती हैं.

अक्षर पटेल: पिछले कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम युवा खिलाड़ियों से भरी रही है. ऐसे में अक्षर पटेल पिछले 5 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जो उन्हें स्क्वाड के सबसे अनुभवी प्लेयरो में से एक बनता है. अक्षर पटेल ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 235 रन बनाए और साथ ही 11 विकेट भी अपने नाम किए. आईपीएल 2024 में अक्षर पटेल सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर्स में से एक रहे. आईपीएल 2024 में खेलने के लिए अक्षर पटेल को 12 करोड़ रुपये मिले थे.

कुलदीप यादव: कुलदीप यादव की जगह आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में लगभग तय मानी जा रहीं है. साल 2022 से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा हैं और इस सीजन में कुलदीप यादव ने 16 विकेट चटकाए हैं. अहम मौकों पर विकेट लेने की क्षमता होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट किसी हालत में कुलदीप यादव को रिलीज नहीं करना चाहेगा. कुलदीप यादव को अभी एक सीजन खेलने के लिए 2 करोड़ रुपये मिलते हैं.

जेक फ्रेजर मैकगर्क: युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इस साल अपने प्रदर्शन से सबसे दिलों में अपनी जगह बना ली हैं. बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और फिर यूएई टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए भी जेक फ्रेजर मैकगर्क कोहराम मचा चुके हैं. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इस सीजन में 234 के धमाकेदार स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए हैं. जेक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जेक फ्रेजर मैकगर्क को रिटेन कर सकती हैं.

Share Now

\