IPL 2025 Auction Retention Rules: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को लगा तगड़ा झटका, महज इतने खिलाड़ी कर सकेंगे रिटेन; सामने आया बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन के नियमों को लेकर घमासान जारी है. पिछले दिनों एक खबर सामने आई कि अधिकांश फ्रैंचाइज़ी अगले सीजन के लिए 8 खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं.

IPL Trophy (Photo Credit: Twitter/@CricCrazyJohns)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का समापन हो चुका है. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने ट्रॉफी पर कब्जा किया. उसके बाद आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन चर्चा में बना हुआ है. नियमों के मुताबिक, मेगा ऑक्शन में हर एक फ्रैंचाइज़ी '3+1' रिटेन्शन रूल के तहत महज 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएगी. '3+1 रिटेन्शन रूल' का मतलब है कि ऑक्शन में कोई फ्रैंचाइज़ी 3 खिलाड़ियों को सीधे तौर पर रिटेन कर सकती है. जबकि चौथे खिलाड़ी को 'राइट टू मैच' कार्ड के तहत दोबारा खरीद सकती है. JioCinema IPL Viewership Spikes 53% In 2024: जियो सिनेमा पर आईपीएल की दर्शक संख्या में 53 प्रतिशत का उछाल, दो महीने तक चला यह टूर्नामेंट

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर फ्रैंचाइज़ी अगले सीजन के लिए 8 खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई '3+1' रूल के साथ ही जाना चाहता है. मेगा ऑक्शन होने पर टीमों के अंदर अगले सीजन बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

रिटेन्शन रूल में नहीं होगा कोई बदलाव

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एक आईपीएल में टीम ऑफिशियल ने अगले सीजन में बहुत ज्यादा रिटेन्शन की अफवाहों को खारिज कर दिया है. कहा गया है कि 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने और उसके बाद 1-2 खिलाड़ियों पर 'राइट टू मैच' कार्ड का उपयोग करने से मेगा ऑक्शन में मजा नहीं आएगा. अगर मेगा ऑक्शन नहीं होगा तो आईपीएल की लोकप्रियता पर बुरा असर पड़ सकता है.

'3+1' रिटेन्शन रूल के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि फ्रैंचाइज़ी दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएगी. कुछ टीमों का फैनबेस केवल चुने हुए खिलाड़ियों के आधार पर है, जैसे विराट कोहली केवल आरसीबी के लिए खेले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल की तुलना ईपीएल जैसी लीग्स से नहीं की जा सकती. आईपीएल में उस प्रकार का फैनबेस तैयार होने में अभी बहुत वक्त लगेगा. खबरें यह भी सामने आ रही है कि ऑक्शन को हटाकर ड्राफ्ट सिस्टम लाया जाए, लेकिन ऑक्शन के होने से इंडियन प्रीमियर लीग में दिलचस्पी बनी रहती है.

Share Now

\