Close
Search

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; यहां जानें हर मैच की डिटेल

बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले चेन्नई की टीम साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; यहां जानें हर मैच की डिटेल
IPL (Photo : X)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.

आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को आज यानी 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहला मुकाबला 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा; यहां जानें हर मैच की डिटेल

तीसरा मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चौथा मुकाबला 24 मैच को राजस्थान और लखनऊ के बीच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. पांचवां मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पांचवां मुकाबला 25 मार्च को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. छठवां मुकाबला 26 मैच को सीएसके और गुजरात के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

मैच तारीख hema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">क्रिकेट

IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; यहां जानें हर मैच की डिटेल

बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले चेन्नई की टीम साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला; यहां जानें हर मैच की डिटेल
IPL (Photo : X)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.

आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को आज यानी 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहला मुकाबला 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा; यहां जानें हर मैच की डिटेल

तीसरा मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. चौथा मुकाबला 24 मैच को राजस्थान और लखनऊ के बीच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. पांचवां मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पांचवां मुकाबला 25 मार्च को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. छठवां मुकाबला 26 मैच को सीएसके और गुजरात के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले चेन्नई की टीम साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी. बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा, जिसकी वहज से दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तन में होंगे. इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. अभी केवल 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी के कार्यक्रम का ऐलान लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा.

जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले चेन्नई की टीम साल 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी. बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा, जिसकी वहज से दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तन में होंगे. इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. अभी केवल 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाकी के कार्यक्रम का ऐलान लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगा.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel