IPL 2023: आईपीएल के 16वें में इन गेंदबाजों में से कोई एक कर सकता है पर्पल कैप पर कब्ज़ा, इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में इस बार शानदार गेंदबाजी देखने को मिल सकती हैं. कई गेंदबाज ऐसे हैं जो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न की शुरूआत 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से नजर आ रहा है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.
इस साल का आईपीएल खिलाड़ी और फैंस दोनों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. कोरोना महामारी के बाद पहली बार अपने पुराने अंदाज में आईपीएल खेला जाएगा. अब तो यह देखने वाली बात होगी कि इस साल आईपीएल में जुड़ रहे नए नियम खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ते हैं या उन्हें कम करते हैं. आगामी आईपीएल सीजन में ये दिग्गज गेंदबाज पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल में तीसरी बार होगी गुजरात टाइटंंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टक्कर, यहां जानें अब तक के आंकड़े
ये धुरंधर खिलाड़ी कर सकते हैं पर्पल कैप पर कब्ज़ा
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. इस साल होने वाले आईपीएल में कगिसो रबाडा पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. पिछले साल कगिसो रबाडा कुल 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. कगिसो रबाडा महज 5 विकेट से पर्पल कैप से चूक गए थे. इस साल कगिसो रबाडा कमाल के फॉर्म में हैं. ऐसे में पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए वह पर्पल कैप अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं.
दीपक चहर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज और सीएसके के लिए खेलने वाले दीपक चहर इस बार के आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. इंजरी की वजह से दीपक चहर पिछला सीजन नहीं खेल सके थे. दीपक चहर पिछले कुछ सालों में एमएस धोनी की कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है. दीपक चहर ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 63 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं. शुरुआती के ओवरो में दीपक चहर विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वह इस कैप को जीतने के दावेदारों में से एक हैं.
युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल का हैं. आईपीएल में इस बार युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. युजवेंद्र चहल इस साल एक बार फिर से पर्पल कैप जीत सकते हैं. भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में युजवेंद्र चहल स्पिन पिचों पर कमाल कर सकते हैं. पिछले आईपीएल में 27 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वह एक बार फिर से पर्पल कैप जीत सकते हैं.