IPL 2023 Match 10, LSG vs SRH: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 10वें मैच में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. 1 में टीम को जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार मिली थी.

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है. IPL 2023 LSG vs SRH Free Live Streaming Online on JioCinema: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा आज मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे उठाए फ्री में मैच का लुफ्त

पिच रिपोर्ट

बता दें कि लखनऊ का इकाना स्टेडियम की तो पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों तरह की मिट्टी से बनी हुई है. हालांकि, इस सतह पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों ज्यादा फायदा मिलते देखा गया है. लेकिन 1 अप्रैल को इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा था. वहीं, लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड बल्लेबाज़ों के लिए काल साबित हुए थे. मार्क वुड ने कुल 5 विकेट हासिल की और इस सीज़न पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों को अपने तेज़ गेंदबाज़ों से बहुत उम्मीद होगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अब तक दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. केएल राहुल आईपीएल में तहलका मचाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक इस सीजन में केएल राहुल ने 2 मैच खेले हैं, जिनमें महज 28 रन बनाए हैं. पिछले कुछ सीजन में राहुल के बल्ले से खूब रन बरसे थे. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक का बल्ले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शांत रहा हैं. राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में हैरी ब्रूक महज 13 रन ही बना सके. आज के मुकाबले में हैरी ब्रूक  निगाहें टिकी होंगी. लखनऊ के खिलाफ अगर हैरी ब्रूक का बल्ला चला तो गेंदबाजों की खैर नहीं होगी.

वाशिंगटन सुंदर

हैदराबाद के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वाशिंगटन सुंदर एक शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. आज के मैच में भी सुंदर पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

काइल मेयर्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. काइल मेयर्स ने दो मुकाबलों में शानदार 126 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल हैं. काइल मेयर्स ने इस सीजन के दोनों मुकाबलों में शानदार अर्धशतक जड़ा हैं. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीसरे मुकाबले में काइल मेयर्स से काफी उम्मीदें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई.

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

Share Now

\