IPL 2023: आईपीएल के पिछले सीजन कुछ ऐसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन, अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थी सीएसके और मुंबई इंडियंस; देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने 231 में 129 मुकाबले जीते हैं और पांच बार की चैंपियन यह टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है जिसे 224 में से 118 मुकाबलों में हार मिली है और सिर्फ 100 में जीत मिली हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है.
आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023: आईपीएल इतिहास में इन बड़े रिकार्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल, विराट कोहली ने किया हैं अनोखा कारनामा; देखें आंकड़ें
आईपीएल 2022 में इन टीमों ने बनाई थी प्लेऑफ में जगह
आईपीएल के पिछले सीजन के लीग स्टेज के सभी मैच महाराष्ट्र में खेले गए थे. पिछले साल आईपीएल में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जुड़ी. इन दोनों टीमों का प्रदर्शन अपने पहले ही सीजन में शानदार रहा था और दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. गुजरात टाइटंस की टीम लीग स्टेज में खेले गए अपने 14 मुकाबलों में से 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर रही थी.
वहीं, लखनऊ की टीम अपने 14 मैचों में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर थे. दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम रही थी. राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने 14 मैचों में से 9 मुकाबले जीते थे. लेकिन लखनऊ के मुकाबले बेहतर रन रेट की वजह से राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर रही थी. अंक तालिका में चौथे पायदान पर आरसीबी की टीम रही थी. आरसीबी ने 14 मैचों में 8 मैच जीते थे. इन्हीं चार टीमों ने पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
इन टीमों ने किया खराब प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में छह टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. रैंकिंग की बात करें तो 5वें नंबर पर 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम रही थी. छठे स्थान पर 14 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम रही थी. 7वें नंबर पर 12 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रही थी. वहीं, अंक तालिका में 8वें नंबर पर 12 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रही थी.
अंतिम दो स्थानों पर क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम रही थी. सभी टीमों के मुकाबले सीएसके और मुंबई की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर पिछले साल काफी ज्यादा बातें की गई थी. आईपीएल में इन दोनों टीमों के पास सबसे अधिक फैंस हैं. ऐसे में इस साल फैंस को उम्मीद है कि दोनों टीमें शानदार वापसी करेगी.