IPL 2023 KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
एक अप्रैल को केकेआर ने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ़ खेला था. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, मोहाली में खेले गए इस मैच में बारिश के अड़चन डालने के बाद मुकाबले का परिणाम डीएलएस विधि के अनुसार निकालना पड़ा था.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आज यानी 6 अप्रैल को इस सीजन का नौवां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. ये मुकाबला केकेआर का होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पिछला मैच गंवाकर मैदान पर उतरने वाली है तो दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को करारी शिकस्त देने के बाद आरसीबी आत्मविश्वास से पूरी तरह भरी होगी.
एक अप्रैल को केकेआर ने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ़ खेला था. इस मुकाबले में केकेआर की टीम को डीएलएस नियम के तहत सात रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, मोहाली में खेले गए इस मैच में बारिश के अड़चन डालने के बाद मुकाबले का परिणाम डीएलएस विधि के अनुसार निकालना पड़ा था. IPL 2023 KKR vs RCB, Live Streaming: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
विराट कोहली
विराट कोहली को इस आईपीएल के पहले मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली थी. आज के मैच में वो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. विराट कोहली ने टाटा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक अच्छा रिकॉर्ड बनाया है, केकेआर के खिलाफ विराट ने 40.27 की औसत और 130.16 के स्ट्राइक रेट से 725 रन बनाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अच्छे फॉर्म में हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दो जबरजस्त छक्के भी जड़ें थे. आज फिर वो एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
आंद्रे रसेल
पंजाब किंग्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. आंद्रे रसेल गेंद से भी महत्वपूर्ण विकेट निकाल सकते हैं और अपने दिन पर किसी भी विरोधी टीम की गेंदबाजी लाइन अप को ध्वस्त कर सकते हैं. आज के मुकाबले में आंद्रे रसेल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
नीतीश राणा
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. नीतीश राणा का आरसीबी के खिलाफ शानदार रहा हैं. एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह इस मैच में अपनी टीम के लिए एक और अच्छी पारी खेलने के लिए उत्सुक होंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 मैच जीते हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स अक्सर घुटने टेकते हुए नजर आए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय/ जेसन रॉय, नितीश राणा, रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.