IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

केकेआर के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण का नाम आईपीएल के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों की सूची में शुमार है. सुनील नारायण ने कई मैचों में शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को मुश्किल हालातों में भी मैच जिता चुके हैं. सुनील नारायण अक्सर काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं और उनके सामने बल्लेबाजों का बल्ला शांत ही दिखाई देता है.

सुनील नारायण (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट भी बढ़ने वाला है. आईपीएल में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग में टीमों की संख्या बढ़ी है तो मैच भी बढ़ गए है. जब मैच बढ़ गए है तो फैंस के लिए इस बार चौको-छक्कों की संख्या भी बढ़ेगी. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने लगाया हैं सबसे ज्यादा रनों का अंबार, यहां देखें पूरी लिस्ट

केकेआर के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण का नाम आईपीएल के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों की सूची में शुमार है. सुनील नारायण ने कई मैचों में शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को मुश्किल हालातों में भी मैच जिता चुके हैं. सुनील नारायण अक्सर काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं और उनके सामने बल्लेबाजों का बल्ला शांत ही दिखाई देता है. आईपीएल में सुनील नारायन ने 133 पारियों में 24.53 की औसत से 143 विकेट चटकाए हैं, जबकि उनकी इकॉनोमी 6.74 की रही है. लेकिन कुछ ही बल्लेबाज इस दिग्गज स्पिनर के सामने टिक पाए हैं.

इन बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-

डेविड वॉर्नर

आईपीएल में सुनील नारायण के खिलाफ सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बटोरा हैं. डेविड वार्नर ने सुनील नारायण के खिलाफ आईपीएल के 13 पारियों में 164.58 की स्ट्राइक रेट एवं 79 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के भी शामिल हैं. इस दौरान सुनील नारायण ने सिर्फ 2 बार डेविड वार्नर को पवेलियन भेजा हैं.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने सुनील नारायण के खिलाफ 18 पारियों में में 107.87 की स्ट्राइक रेट एवं की 19.57 औसत से 137 रन बनाए हैं, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं. इस दौरान सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 18 पारियों में से 7 पारियों में आउट किया हैं.

सुरेश रैना

आईपीएल में दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं. सुरेश रैना ने सुनील नारायण के खिलाफ 14 पारियों में 135.63 की स्ट्राइक रेट से और 59 की औसत से 118 रन बनाए हैं, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. हालांकि इस दौरान सुरेश रैना को सुनील नारायण ने 2 बार आउट भी किया हैं.

 

Share Now

\