IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने 37 रन से गंवाया मैच, गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची

हार्दिक पांड्या ने पारी में दो ओवर फेंके, जिसमें पहले ओवर में उन्होंने सात रन दिए थे, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने एक विकेट झटका. हालांकि, पांड्या ने अपने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेली थी. वहीं, आखिरी ओवर में यश ने एक और विकेट झटका, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल (5) को शंकर के हाथों कैच कराया.

गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: लोकी फग्र्यूसन (Lockie Ferguson) (3/23) और यश दयाल (Yash Dayal) (3/40) की गेंदबाजी की वजह से यहां डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (DY Patil Sports Academy) में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से हरा दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे. आरआर टीम की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler) ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रन की पारी खेली. वहीं, गुजरात टायटंस आईपीएल की अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है और दूसरे पर केकेआर है. गुजरात द्वारा दिए गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए. वहीं, उनके साथ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) क्रीज पर थे.

दूसरे ओवर में गेंदबाज यश ने राजस्थान टीम को एक जोरदार झटका दिया, जिसमें गुजरात की तरफ से डेब्यू कर रहे गेंदबाज यश दयाल ने देवदत्त पडिक्कल (0) को पवेलियन भेज दिया. बल्लेबाज के आउट होने के बाद ऑल राउंडर अश्विन ने बटलर के साथ बल्लेबाजी संभाली. वहीं, दूसरी ओर जोस बटलर ने यश दयाल के दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 18 रन बटोरे. चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था.

वहीं, राजस्थान ने अश्विन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया. अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह आठ रन बनाकर फग्र्यूसन की गेंद पर आउट हुए.

वहीं, एक तरफ टीम के विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी तरफ जोस बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जोस बटलर अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए. लोकी फग्र्यूसन ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके. उन्होंने पहले अश्विन को आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर बटलर (54) को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन ने टीम की पारी संभाली. हालांकि, राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया. सैमसन (11) एक रन लेना चाहते थे लेकिन हार्दिक के तेज और सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके बाद शिमरोन हेटमायर ने रासी वान दर दुसेन के साथ एक बड़ी साझेदारी निभाने की कोशिश जारी रखी.

वहीं, तीसरा ओवर कराने आए यश दयाल ने एक और विकेट अपने नाम किया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर रासी वान दर दुसेन (6) को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. दयाल के इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. वहीं, अब तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग क्रीज पर आए थे.

राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही थीं। टीम ने शिमरोन हेटमायर (29) का विकेट गंवा दिया, जिनके क्रीज पर बने रहने से टीम जीत की उम्मीद कर सकती थी. बल्लेबाज को मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया. हालांकि दूसरी तरफ पराग क्रीज पर बने हुए थे. वहीं, 13 ओवर पर राजस्थान ने छह विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए थे.

लेकिन राजस्थान ने इस दौरान अपना सातवां विकेट भी गंवा दिया. रियान पराग को लोकी फग्र्यूसन ने फुल टॉस गेंद पर गिल के हाथों कैच कराया. पराग 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

हार्दिक पांड्या ने पारी में दो ओवर फेंके, जिसमें पहले ओवर में उन्होंने सात रन दिए थे, लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने एक विकेट झटका. हालांकि, पांड्या ने अपने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेली थी. वहीं, आखिरी ओवर में यश ने एक और विकेट झटका, जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल (5) को शंकर के हाथों कैच कराया.

टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में नौ विकेट चटकाकर 155 रन पर रोक दिया और मैच को 37 रन से अपने नाम कर लिया.

Share Now

Tags

CSK vs Punjab Kings Delhi Capitals GT vs SRH Gujarat Giants vs Punjab Kings hardik pandya Indian Premier League 2022 indian premiere league IPL IPL 2022 KKR vs PBKS KL Rahul LSG vs vs DC Lucknow Supergiants Lucknow Supergiants vs CSK Lucknow Supergiants vs Delhi Capitals Lucknow Supergiants vs Gujarat Titans Lucknow Supergiants vs Sunrisers Hyderabad MI vs PBKS MS Dhoni Mumbai Indians Mumbai Indians vs Delhi Capitals Mumbai Indians vs Punjab Kings Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Punjab Kings Rajasthan Royals vs Gujarat Titans RCB Rishabh Pant Rohit Sharma RR vs GT SRH vs LSG Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Tata IPL Tata IPL 2022 Team India Virat Kohli आईपीएल आईपीएल 2022 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ऋषभ पंत एमएस धोनी केएल राहुल केकेआर बनाम पंजाब किंग्स गुजरात जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2022 टीम इंडिया दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स रोहित शर्मा लखनऊ सुपरजायंट्स विराट कोहली हार्दिक पांड्या

\