IPL 2022, PBKS vs SRH: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

बता दें कि हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ पंजाब की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन अनिरंतर रहा और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 70वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल आठवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स ने भी 13 में से 6 मैच जीते है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. IPL 2022, PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ पंजाब की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन अनिरंतर रहा और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है. अगर पंजाब के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन नहीं चल पाते हैं तो पंजाब के पास जितेश शर्मा हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं या फिर मैच खत्म कर सकते हैं.

हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम भी रन बना रहे हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है. गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (22) इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों में शामिल हैं

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में निकोलस पूरन को 1000 रन बनाने के लिए 93 रनों की जरूरत है.

अब्दुल समद टी20 मैचों में 50 मैक्सिमम पूरे करने से चार बड़े हिट दूर हैं.

आईपीएल में श्रेयस गोपाल को 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.

मयंक अग्रवाल को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 150 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौके लगाने की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन को 300 चौके लगाने के लिए छह और चौके लगाने की जरूरत है.

आईपीएल में शिखर धवन को पंजाब किंग्स के लिए 50 चौके तक पहुंचने के लिए पांच और चौके लगाने की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी को 100 छक्के पूरे करने के लिए चार और छक्के लगाने होंगे.

टी20 क्रिकेट में 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए मयंक अग्रवाल को तीन और छक्के लगाने होंगे.

टी20 क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी को 250 चौकों तक पहुंचने के लिए तीन और चौके लगाने की जरूरत है.

आईपीएल में कगिसो रबाडा को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट लेने की जरूरत है. इसके बाद वह 100 आईपीएल विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में लियाम लिविंगस्टोन को 4500 रन तक पहुंचने के लिए दो रन बनाने होंगे.

टी20 क्रिकेट में राहुल चाहर को 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए दो विकेट लेने की जरूरत है.

मयंक अग्रवाल को आईपीएल में 50 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच लेने की जरूरत है.

आईपीएल में शिखर धवन को 700 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए एक चौका लगाना होगा.

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टी20 में आर अश्विन को पछाड़ने के लिए 3 और विकेटों की जरूरत है. अश्विन के नाम 154 और भुवनेश्वर के 152 विकेट हैं.

Share Now

\