IPL 2022 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, ये खिलाड़ी रहा सबसे महंगा
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा हैं. श्रेयस अय्यर ऑक्शन के पहले दिन बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आज दूसरा दिन हैं. मेगा ऑक्शन बेंगलुरु (Bengaluru) में चल रही है. ऑक्शन के पहले ही दिन कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई और उन पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा खर्च किया. कई धुरंधरों को तो किसी ने खरीदा ही नहीं. फ्रेंचाइजियों ने इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा लुटाया. भारत के अनकैप्ड तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) शनिवार को चल रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन में दस करोड़ क्लब में शामिल हो गए. IPL 2022 Mega Auction Live Update: आईपीएल नीलामी जारी, राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को 3.80 करोड़ में खरीदा
इन धुरंधरों मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम
ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये में खरीदकर नया रिकॉर्ड बना दिया हैं. ईशान किशन आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. ईशान किशन पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ ही जुड़े हुए हैं. मेगा ऑक्शन के पहले दिन वह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
दीपक चहर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चहर को सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं. दीपक चहर आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. दीपक चहर पिछले सीजन में भी सीएसके के लिए खेले थे.
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा हैं. श्रेयस अय्यर ऑक्शन के पहले दिन बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. केकेआर आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान भी बना सकती हैं.
वानिंदु हसारंगा
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा के नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मेगा ऑक्शन में हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं. आईपीएल इतिहास में वानिंदु हसारंगा सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं.
हर्षल पटेल
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल को आरसीबी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. हर्षल पटेल पिछले सीजन में भी आरसीबी के साथ थे और आईपीएल 2021 में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाया था.
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल मेगा एक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम लिया हैं. पिछले सीजन तक शार्दुल ठाकुर सीएसके की तरफ से खेले थे.
आवेश खान
अनकैप्ड तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही आवेश खान आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा केकेआर की तरफ से खेले थे.
लॉकी फर्ग्यूसन
आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस बार 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.