IPL 2022: दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस बन सकते हैं RCB टीम के नए कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट
बता दें कि इससे पहले फाफ डु प्लेसिस सीएसके का हिस्सा रहे हैं और फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके को चौथा खिताब जिताने में मदद की थी. आईपीएल 2021 में फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. आईपीएल में अब तक फाफ डु प्लेसिस ने 93 पारियां खेली हैं. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 2935 रन बनाए हैं.
मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 12 मार्च को अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान करने वाली है. IPL 2022 CSK Schedule: आईपीएल का पहला मुकाबला 26 मार्च को CSK और KKR के बीच होगा, यहां देखें सीएसके का शेड्यूल
पिछले साल आईपीएल के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस साल आरसीबी को नया कप्तान मिलेगा. आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी के कप्तान बनने की रेस में इस बार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा दिखाते हुए टीम का नया कप्तान बना सकती है. 12 मार्च को ही आरसीबी अपनी नई जर्सी भी लॉन्च करेगी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी के कारण आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस कप्तानी के लिए सही दावेदार हैं.
हाल ही में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. फाफ डु प्लेसी के टीम में शामिल होने के बाद से ये तय माना जा रहा था कि आरसीबी की कमान डु प्लेसिस को मिल सकती है.
बता दें कि इससे पहले फाफ डु प्लेसिस सीएसके का हिस्सा रहे हैं और फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके को चौथा खिताब जिताने में मदद की थी. आईपीएल 2021 में फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. आईपीएल में अब तक फाफ डु प्लेसिस ने 93 पारियां खेली हैं. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 2935 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस ने 265 चौके और 96 छक्के भी जड़े हैं.