IPL 2022, GT vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हैं लेकिन ऋषभ पंत के पास हार्दिक की तुलना में कप्तानी का अनुभव थोड़ा ज्यादा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकता हैं.
मुंबई: आज आईपीएल (IPL) में दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा हैं. और दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है और आज का मैच जीतकर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. IPL 2022, MI vs RR: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
बता दें कि इस महामुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है, वहीं गुजरात की अगुवाई आलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात दी थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हैं लेकिन ऋषभ पंत के पास हार्दिक की तुलना में कप्तानी का अनुभव थोड़ा ज्यादा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकता हैं.
मैच से पहले दिल्ली के लिए अच्छी खबर हैं. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और मुस्ताफिजुर रहमान चयन के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव, ललित यादव और अक्षर पटेल ने भी पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण आरोन, लोकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान.