मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज फैंस को डबल हेडर का मजा मिल रहा है. दिन का दूसरा मुकाबला सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में सीएसके की टीम पहली बार पुणे में खेलेगी. पिछले मैच में आरसीबी (RCB) के खिलाफ मिली जीत से सीएसके का हौसला बढ़ा है. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां रविंद्र जडेजा के हाथों में है, वहीं गुजरात की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
इस सीजन में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और एक हारे है. अंकतालिका में 8 अंकों के साथ गुजरात सबसे ऊपर है. दूसरी तरफ सीएसके की शुरूआत इस सीजन काफी खराब रही. सीएसके को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद टीम के हौसले में इजाफा हुआ है. अंक तालिका में फिलहाल सीएसके 2 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.
दोनों टीमों के बीच आज हाई वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि पुणे के मैदान पर ओस बहुत कम देखने को मिली है. ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है. सीएसके की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. टॉप 4 में पहुंचने के लिए सीएसके को लगातार जीत की जरूरत है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रहमानउल्लाह गुरबाज, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी.













QuickLY