IPL 2022: आरसीबी टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के पहले चरण में नहीं खेलेंगे

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च 2020 में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ सगाई की थी. इस साल मार्च में ग्लेन मैक्सवेल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मैक्सवेल अपनी मंगेतर विनी रामन से 27 मार्च को भारतीय रीति-रिवाज से शादी करेंगे. रामन विनी भारतीय मूल की हैं.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) खत्म हो गया है. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लीग से जुड़ रही हैं. आईपीएल 2022 में शुरू होने बस कुछ ही महीने बाकि रह गए हैं. आईपीएल 2022 से पहले ही आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी का एक स्टार आलराउंडर आईपीएल 2022 के कुछ मैच नहीं खेल पाएगा. IPL 2022 Mega Auction Day 2 Live Update: यहां जानें, आईपीएल मेगा ऑक्शन में कौन दिग्गज कितने में बिका? किन धुरंधर खिलाड़ियों को नहीं मिली किसी भी टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के पहले चरण में नहीं खेलेंगे. ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके चलते मैक्सवेल का पाकिस्तान दौरे और आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है. आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने गेंद और बल्ले से कोहराम मचा दिया था.

आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन किया था. मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा कि शुरू में जब मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था, जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता. मार्च के आखिरी सप्ताह में आईपीएल के शुरू होने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की श्रृंखला का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मार्च 2020 में भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ सगाई की थी. इस साल मार्च में ग्लेन मैक्सवेल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मैक्सवेल अपनी मंगेतर विनी रामन से 27 मार्च को भारतीय रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इसमें से भी अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था. बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की बेस प्राइस के आठ स्लैब में थी- 2 करोड़, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख, 20 लाख हैं. एक फ्रेंचाइजी कम से कम 18 जबकि अधिक से अधिक 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती थी.

Share Now

संबंधित खबरें

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Scorecard: वडोदरा में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने रखा 200 रनों का टारगेट, नट साइवर-ब्रंट ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Score Update: वडोदरा में मुंबई मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं टूर्नामेंट का 16वां टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

RCB W vs MI W, WPL 2026 16th Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या आरसीबी के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\