IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बनाया ये खतरनाक प्लान, इस तरीके से विपक्षी टीमों की बढ़ाएंगे मुश्किलें
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. पिछले दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कामयाबी में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने अहम योगदान दिया है. नॉर्खिया ने टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेल कुल 22 विकेट चटकाए थे और काफी तेज गेंदबाजी की थी. नॉर्टजे ने यूएई (UAE) में खेले जाने वाले मैचों के लिए खास तैयारी की है. IPL 2021: टीम के साथ नजर आए मुंबई इंडियंस के मेंटर Sachin Tendulkar, देखें तस्वीर

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने कहा कि यूएई में मेरे लिए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी लेकिन मैं इस सीजन को मैच दर मैच खेलना चाहता हूं. उम्मीद है कि हमारी टीम यूएई में जो पिछली बार की थी  उसे हम दोबारा दोहरा सकें. आईपीएल के बाद भी काफी टूर्नामेंट खेलने हैं. जो चीज एक जगह कारगर साबित हुई थी, वो दूसरी जगह काम नहीं करेगी. यूएई में नॉर्टजे बेहद कामयाब गेंदबाज साबित हुए थे.

आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नॉर्टजे ने कहा कि आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ सीजन के पहले हाफ से पूरी तरह से अलग होगा. हमें इसे गेम के हिसाब से लेना होगा. हो सकता है कि टूर्नामेंट के दूसरे भाग में टीमें अलग-अलग रणनीति बनाएं. हमें अभी से तैयार रहना होगा.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दो और मैच जीतने की जरूरत है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त ही रखेंगे. श्रेयस अय्यर भी टीम में लौट आए हैं और उनके आने से टीम मजबूत होगी.