IPL 2021: आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपने 7 में 3 मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार आईपीएल के दूसरे चरण में कई खिलाड़ियों को पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई (Dubai), अबु धाबी (Abu Dhabi) और शारजाह (Sharjah) में आयोजित होंगे. आईपीएल के पहले चरण में 29 मैच खेले जा चुके हैं औैर अब 30वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में ये दिग्गज खिलाड़ी तोड़ सकता है लसिथ मलिंगा का खास रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों पर एक नजर-

एडेन मार्कराम

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्कराम को डेविड मलान की जगह पंजाब किंग्स टीम ने शामिल किया है. मार्कराम 59 टी20 मैच खेल चुके हैं और 1424 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए हैं. मार्कराम ने 34 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 843 रन भी बनाए हैं. मार्कराम का टेस्ट रिकॉर्ड भी बढ़िया हैं. मार्कराम टेस्ट में 5 शतक और 9 अर्धशतक जमा चुके हैं. एडेन मार्कराम के आने से पंजाब किंग्स और भी मजबूत हो गई हैं.

बेन ड्वारशुइस

ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया है. क्रिस वोक्स ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई नहीं जाने का फैसला किया है. टी20 में बेन के नाम 100 विकेट हैं और उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट है. बिग बैश लीग में बेन सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल चुके हैं और टूर्नामेंट में 85 विकेट उन्होंने झटके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के दूसरे चरण में बेन क्या कमाल करते हैं. बेन ड्वारशुइस एक शानदार गेंदबाज हैं. बेन ड्वारशुइस पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स टीम ने शामिल किया है. फिलिप्स एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वो तेज तर्रार पारियों के लिए जाने जाते हैं. टी20 में फिलिप्स ने अब तक 144 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3998 रन बनाए हैं जिनमें 4 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में फिलिप्स के आने से राजस्थान रॉयल्स ने राहत की सांस ली होगी.

मौजूदा प्वाइंट्स टैली में राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपने 7 में 3 मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\