IPL 2021: CSK और RR के मैच पर सस्पेंस, BCCI अब मुंबई में स्थानांतरित करने के लिए सरकार के फैसला का इंतजार कर रही है

सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि हम 6 दिन के लिए क्‍वारंटीन में रहेंगे और हमनें बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि हम राजस्‍थान के खिलाफ मैच नहीं खेल सकते. बता दें न सिर्फ आरआर के खिलाफ सीएसके का मैच स्‍थगित होगा, बल्कि हैदराबाद के खिलाफ मैच पर भी संकट मंडराने लगा है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल (IPL 2021) के इस सीजन में भी कोरोना (Coronavirus) ने दस्‍तक दे दी है. पहले केकेआर (KKR) के दो खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच को स्‍थगित कर दिया गया था. वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि 3 पॉजीटिव केस आने के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के बीच बुधवार को होने  मुकाबले को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) लीग को अब मुंबई (Mumbai) में स्थानांतरित करने के लिए सरकार के फैसला का इंतजार कर रही है . IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को BCCI ने दिया Quarantine होने का निर्देश, ये है वजह

सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि हम 6 दिन के लिए क्‍वारंटीन में रहेंगे और हमनें बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि हम राजस्‍थान के खिलाफ मैच नहीं खेल सकते. बता दें न सिर्फ आरआर के खिलाफ सीएसके का मैच स्‍थगित होगा, बल्कि हैदराबाद के खिलाफ मैच पर भी संकट मंडराने लगा है. सीएसके और हैदराबाद के बीच 7 मई को मुकाबला खेला जाना है.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आरसीबी के खिलाफ सोमवार की शाम को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था. वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जहां केकेआर की पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया है, वहीं नियमित तौर पर सीएसके टीम के साथ रहने रहने वाले बालाजी भी सोमवार को आरटी पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव आने के बाद अलग-थलग हो गए हैं.

सीएसके और राजस्‍थान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आईपीएल के इस सीजन में सीएसके के प्रदर्शन की बात करें तो टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. सीएसके ने अभी तक खेले अपने 7 मैचों में से सिर्फ दो ही मुकाबले गंवाए हैं और 5 में जीत हासिल की है. कुल 10 अंकों के साथ चेन्‍नई पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.

Share Now

\