IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी RCB, जानिए आरसीबी का पूरा कार्यक्रम

आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ के आगाज़ में अब 48 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. आरसीबी की टीम अब तक खिताब का सूखा खत्‍म नहीं कर पाई है. विराट कोहली की टीम ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया और इस बार उसे खिताब की उम्‍मीद बनी हुई है. IPL 2021: एमएस धोनी के नाम आईपीएल में बतौर विकेटकीपर दर्ज है यह खास रिकॉर्ड, अन्य दिग्गज कोसो दूर

आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी को सात मुकाबले खेलने हैं. दूसरे चरण में आरसीबी की टीम अपना पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी का पूरा कार्यक्रम-

आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी का मुकाबला केकेआर के खिलाफ 20 सितंबर को होगा. इसके बाद आरसीबी अबुधाबी में 24 सितंबर को सीएसके से भिड़ेगी. तीसरा मुकाबला 26 सितंबर को मुंबई इंडियंस से होगा. आरसीबी अपना चौथा मुकाबला 29 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. वहीं 2 अक्टूबर को आरसीबी अपना पांचवां मुकबला पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी. 6 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. 9 अक्टूबर को आरसीबी का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा.

आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आरसीबी ने हसरंगा को टीम में शामिल किया हैं. हसरंगा यूएई की पिच पर खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं. हसरंगा ने अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्‍लेबाजों को परेशान किया हैं.

आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

आरसीबी की टीम:-

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, केएस भरत, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, युजवेंद्र चहल, आकाश दीप, डैन क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, टिम डेविड, जॉर्ज गार्टन.

Share Now

\