IPL 2021: हाईवोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हराया, आज के मैच के रिकॉर्ड पर एक नजर

इससे पहले राजस्थान ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के अलावा एविन लुईस ने 21 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 36 रन बनाए. युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोड़ ने तूफानी पारी खेली और महज 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई. जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) ने सर्वाधिक 67 रन बनाए.  IPL 2021, PBKS vs RR: अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ाई, जीत के लिए पंजाब को मिला 186 रनों का लक्ष्य

मयंक अग्रवाल के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए शानदार 120 रन जोड़े. अपना पहला मैच खेल रहे एडेन मार्करम ने 26 रन बनाए और निकोलस पूरन ने 32 रनों की पारी खेली.

मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने मैच का रूख ही बदल दिया. कार्तिक त्यागी ने आखिरी में 2 विकेट झटक कर मैच राजस्थान की झोली में दाल दिया.

इससे पहले राजस्थान ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के अलावा एविन लुईस ने 21 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 36 रन बनाए. युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोड़ ने तूफानी पारी खेली और महज 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंकतालिका में आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

आज के रिकॉर्ड पर एक नजर-

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन

क्रिस गेल- 75 पारियां

केएल राहुल - 80 पारियां

डेविड वॉर्नर- 94 पारियां

सुरेश रैना - 103 पारियां

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने मोहम्मद शमी. शमी ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए अपने 50 विकेट पुरे किए. इससे पहले ये कारनामा पीयूष चावला (82), संदीप शर्मा (71) और अक्षर पटेल (61) कर चुके हैं.

Share Now

\