IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC: सीएसके के खिलाफ ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि ऋषभ पंत ने इसी साल अप्रैल में चेन्‍नई के खिलाफ कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था. वह आईपीएल इतिहास में 5वें सबसे युवा कप्‍तान हैं. दिल्ली और सीएसके इस मैच में पूरे दमखम के साथ मैदान में नजर आएंगी और जीत दर्ज कर सीधे फाइनल की टिकट अपने नाम करेंगी. हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस के साथ क्‍वालिफायर मैच में मैदान पर उतरते ही दिल्‍ली के कप्‍तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर लेंगे. पंत आईपीएल प्‍लेऑफ के इतिहास मे किसी टीम की अगुआई करने वाले सबसे युवा कप्‍तान बन जाएंगे. IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि ऋषभ पंत ने इसी साल अप्रैल में चेन्‍नई के खिलाफ कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था. वह आईपीएल इतिहास में 5वें सबसे युवा कप्‍तान हैं. दिल्ली और सीएसके इस मैच में पूरे दमखम के साथ मैदान में नजर आएंगी और जीत दर्ज कर सीधे फाइनल की टिकट अपने नाम करेंगी. हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी 24 साल 6 दिन के हैं और वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्‍तान में से भी एक हैं. पंत ने जब इस साल सीएसके के खिलाफ अप्रैल में कप्‍तानी में डेब्‍यू किया था. तब पंत 23 साल 6 महीने और 6 दिन के थे. आईपीएल इतिहास में ऋषभ पंत 5वें सबसे युवा कप्‍तान बन गए हैं.

युवा कप्तानी के लिस्ट में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उससे ऊपर हैं. विराट कोहली ने 2011 में 22 साल 4 महीने 6 दिन की उम्र में आरसीबी की कप्‍तानी की थी. आईपीएल 2021 में कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्‍ली शानदार प्रदर्शन कर रही है. अंक तालिका में 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं.

बता दें कि पिछले आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्‍ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंची थी. इस सीजन से पहले वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को दिल्ली की कमान मिली. सीएसके और दिल्ली इस सीजन में तीसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले जब दिल्ली और सीएसके के बीच टक्कर हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को दोनों मुकाबलों में शिकस्त दी थी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\