IPL 2021: अगर मुंबई की टीम से बाहर हुए Hardik Pandya, तो ये 2 खिलाड़ी उनकी जगह भरने के लिए तैयार

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आगाज हो चूका है. हर साल की तरह इस साल भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है. मुंबई मौजूदा समय में अपने तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार के बाद चार (+0.367) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram/hardikpandya93)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का आगाज हो चूका है. हर साल की तरह इस साल भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम उम्दा प्रदर्शन कर रही है. मुंबई मौजूदा समय में अपने तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार के बाद चार (+0.367) अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है.

बता दें कि मुंबई अबतक आईपीएल खिताब पर सर्वाधिक पांच बार अपना कब्जा जमा चूकी है. टीम की जीत में निचले क्रम में मौजूद ऑलराउंडरों खिलाड़ियों की प्रमुख भूमिका रहती है. टीम को निचले क्रम में कैराबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुनाल पांड्या काफी मजबूती प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें- DC vs PBKS 11th IPL Match 2021: जीत की पटरी पर वापिस लौटने के लिए आज इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है दिल्ली की टीम

हार्दिक पांड्या ने मुंबई के लिए अबतक कई अहम मौकों पर बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है. ऐसे में अगर बात करें आईपीएल के इस सीजन में किसी कारणवश हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो ये दो खिलाड़ी मुंबई की टीम में उनका जगह भर सकते हैं.

अनुकूल रॉय (Anukul Roy):

अनुकूल रॉय को आईपीएल में अबतक कुछ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट शानदार रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए 13 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 20 पारियों में 446, लिस्ट A क्रिकेट में 27 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 621 और T20 क्रिकेट में 26 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 216 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: यहां पढ़ें इस सीजन अबतक किन 5 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे लंबे सिक्स

इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40, लिस्ट A क्रिकेट में 32 और T20 क्रिकेट में 13 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह को काफी हद तक अनुकूल रॉय भर सकते हैं.

जयंत यादव (Jayant Yadav):

हरियाणा के ऑलराउंडर खिलाड़ी जयंत यादव ने भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए आठ पारियों में 11 विकेट चटकाए हैं, इसके अलवा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान टीम के लिए इतने ही मैचों की छह पारियों में 45.6 की एवरेज से 228 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है.

जयंत यादव के अंदर एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी की हर खासियत मौजूद है. ऐसे में अगर उन्हें टीम में लगातार मौके मिलते हैं तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\