IPL 2021: सीएसके के लिए गुड न्यूज, रविंद्र जडेजा और मोईन अली समेत ये स्टार खिलाड़ी पहुंचे दुबई

इस दौरान सीएसके के स्टार आलराउंडर सैम करन इन खिलाड़ियों के साथ दुबई नहीं गए हैं. वो टीम को एक दिन बाद ज्वॉइन कर सकते हैं. दूसरी तरफ, बीसीसीआई के नियमों के अनुसार इन खिलाड़ियों को छह दिनों के क्वांरटीन में रहना होगा और उसके बाद ही वो टीम को जुड़ सकते हैं.

रविंद्र जडेजा, मोईन अली और चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई खिलाड़ी भी रविवार को दुबई पहुंचे. IPL 2021: आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- RCB इस बार खिताब पर सक सकती हैं कब्जा

बता दें कि रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने क्रिकेटरों के दुबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली नजर आ रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी उनके साथ हैं.

 

इस दौरान सीएसके के स्टार आलराउंडर सैम करन इन खिलाड़ियों के साथ दुबई नहीं गए हैं. वो टीम को एक दिन बाद ज्वॉइन कर सकते हैं. दूसरी तरफ, बीसीसीआई के नियमों के अनुसार इन खिलाड़ियों को छह दिनों के क्वांरटीन में रहना होगा और उसके बाद ही वो टीम को जुड़ सकते हैं.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सीएसके अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर 3 बार कब्जा कर चूका हैं. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. सीएसके चाहेगी कि प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.

Share Now

\