IPL 2021: आईपीएल में खत्म नहीं हुआ है Glenn Maxwell का क्रेज, इन 3 टीमों के बीच उनके लिए हो सकता है घमासान
आईपीएल के 13वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल शांत रहा. मैक्सवेल के बल्ले से इस सीजन में 13 मैचों की 11 पारियों में महज 15.42 की एवरेज से 108 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान भी मैदान में उनका जलवा कुछ खास नजर नही आया. उन्होंने 13 मुकाबलों की सात पारियों में महज तीन विकेट चटकाए.
IPL 2021: आईपीएल के 13वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला बिल्कुल शांत रहा. मैक्सवेल के बल्ले से इस सीजन में 13 मैचों की 11 पारियों में महज 15.42 की एवरेज से 108 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान भी मैदान में उनका जलवा कुछ खास नजर नही आया. उन्होंने 13 मुकाबलों की सात पारियों में महज तीन विकेट चटकाए. ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के 14वें सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है.
बता दें कि आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने कई आतिशी पारियां खेलीं. ऐसे में मैक्सवेल के उन विस्फोटक पारियों को देख कई टीमें उनपर बड़ा दाव लगाने की फिराक में हैं. ऐसे में बात करें ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2021 में कौन सी तीन टीमें खरीद सकती हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन 3 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करना हैरानी की बात, प्रदर्शन देख आप भी हो जाएंगे आश्चर्यचकित
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई की टीम में एक ऐसे बल्लेबाज की कमी साफ नजर आ रही थी जो निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े शॉट लगा सके. ग्लेन मैक्सवेल के बल्लेबाजी से पूरी दुनिया वाकिफ है. अगर उनका बल्ला चलता है तो विपक्षी गेंदबाजों की खैर नहीं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए जोर-आजमाइश कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):
आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की भी यही समस्या रही. टीम को निचले क्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज की दरकार थी जो तेजी से रन बटोर सके. टीम ने कैरिबियाई युवा बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को टीम में शमिल किया है, लेकिन वो पिछले सीजन फ्लॉप नजर आए. ऐसे में दिल्ली की टीम मैक्सवेल को अपने खेमे में शामिल कर एक अच्छी टीम बना सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मौजूदा समय में बड़े खिलाड़ियों की कमी है. टीम के पास डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन के अलावा मैच विनर खिलाड़ी कम दिखाई देते हैं. ऐसे में अगर मैक्सवेल की हैदराबाद की टीम में एंट्री होती है तो टीम को काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन 3 स्टार खिलाड़ियों पर शायद ही कोई टीम इस बार लगाए पैसा
बात करें ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 82 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 22.1 की एवरेज से 1505 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 50 पारियों में 19 विकेट चटकाए हैं.