IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर को अगर जीतना है तो इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल
केकेआर की टीम सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर सिर्फ दो बार ही फाइनल में पहुंची और दोनों बार उसने खिताब पर कब्जा किया है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खिताबी जंग में भिड़ने वाली दो टीमों तय हो चुकी हैं. दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर (KKR) ने दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर फाइनल में जगह बनाई. खिताब के लिए केकेआर का सामना तीन बार की चैम्पियन सीएसके (CSK) से 15 अक्टूबर को होगा. पिछले सीजन में अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही सीएसके इस बार फाइनल में सबसे पहले पहुंचनी वाली टीम बनी. वहीं केकेआर के लिए फाइनल तक की राह आसान नहीं थी. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में केकेआर की टीम पटरी से उतर गई थी. आखिरी 4 मैचों में केकेआर ने अच्छा खेल दिखाया और सभी मुकाबले जीतते हुए तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. IPL 2021: दूसरे क्लीफायर में हारने के बाद ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
केकेआर की टीम सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर सिर्फ दो बार ही फाइनल में पहुंची और दोनों बार उसने खिताब पर कब्जा किया है.
इन खिलाड़ियों को करना होगा कमाल-
वेंकटेश अय्यर
इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया है. अय्यर ने 9 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह पहला आईपीएल सीजन हैं. फाइनल मुकाबले में भी केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.
सुनील नारायण
केकेआर के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण ने सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन किया था. नारायण ने आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उसके बाद जब वह बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने पहले 3 गेंदों में 3 लंबे छक्के जड़े थे. अगर फाइनल मुकाबले में सीएसके को हराना है, तो सुनील नारायण का जादू चलना बहुत जरूरी हैं. सुनील नारायण को सीएसके के लिए कमाल करना पड़ेगा.
वरूण चक्रवर्ती
इस सीजन में वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की हैं. बुधवार को खेले गए दूसरे क्लीफायर मुकाबले में वरूण चक्रवर्ती ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली को पांच विकेट पर 135 रन पर रोक दिया था. वरूण चक्रवर्ती विकेट टेकर गेंदबाज हैं. सीएसके के खिलाफ वरूण चक्रवर्ती का रिकॉर्ड बढ़िया हैं. ऐसे में केकेआर को वरूण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होगी.