IPL 2021, DC vs CSK: लसिथ मलिंगा को पछाड़ ड्वेन ब्रावो आज बन सकते हैं आईपीएल के नए किंग, बस करना होगा यह काम

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आज आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. जी हां आपने सही सुना ब्रावो अगर आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

ड्वेन ब्रावो (Photo Credits: Instagram)

अबू धाबी, 4 अक्टूबर: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आज आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. जी हां आपने सही सुना ब्रावो अगर आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ सात विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के नाम दर्ज है.

लसिथ मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 122 मैच खेलते हुए 122 पारियों में 19.80 की एवरेज से 170 विकेट चटकाए हैं. मलिंगा के नाम आईपीएल में एक बार पांच और छह बार चार विकेट लेने का कारनामा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर पांच विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, DC vs CSK: श्रेयस अय्यर के लिए आज का दिन खास, 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का तोड़ेंगे बड़ा कीर्तिमान

वहीं ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में अबतक 147 मैच खेलते हुए 144 पारियों में 24.07 की एवरेज से 164 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. ब्रावो का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च कर चार विकेट है.

ऐसे में अगर ब्रावो आज सात विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह मलिंगा को पछाड़ आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं. मिश्रा ने आईपीएल में 166 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: केकेआर, मुंबई, राजस्‍थान और पंजाब कैसे प्‍लेऑफ के लिए करेगी क्वालीफाई? यहां पढ़ें पूरा फॉर्मूला

बात करें मिश्रा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 154 मैच खेलते हुए 154 पारियों में 23.97 की एवरेज से 166 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

Share Now

\